मुख्य संरक्षक:-

महामंडलेश्वर शक्तिपाताचार्य स्वामी श्री वारदानन्द जी महाराज सिद्ध आश्रम (उज्जैन)

संरक्षक व सलाहकार मण्डल:-

केदार गुप्ता (कुंडा वाले), सत्यनारायण अग्रवाल (बासा वाले), ओमप्रकाश अग्रवाल (OTC वाले), गिरीश अग्रवाल (संकल्प वाले), ईश्वर मल गोयल, नरेश जी सिंघल (आइस फैक्ट्री वाले), सुरेश अग्रवाल (बर्फ वाले), मोहन लाल जी (मुकेश टेंट वाले), रामबाबू सराफ, घनश्याम अग्रवाल, दामोदर अग्रवाल, अशोक कसेरवाल, दीपक सिंघल, उमेश बेरिया (आसाम गुवाहाटी वाले)।

कलश यात्रा समिति एवं भोजन प्रसादी एवं पांडाल समिति:-

शंकरलाल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, मक्खन लाल कांडा, मोहन लाल गोरा, कजोड़मल घोसल्या, पुरुषोत्तम जी शर्मा, हरिनारायण जी सुंदरिया, नंदलाल जी सुंदरिया, लक्ष्मी देवी शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, दीपक जी घोसले, कैलाश चंद जी शमर्मा, प्रभु सिंह, विनोद अग्रवाल, नेमी चंद्र सराफ, रामावतार गुप्ता (पार्षद), कुंजबिहारी अग्रवाल, शैलेश बोहरा (सरपंच), उदय सिंह, दीपक सिंघल दिनेश पोद्दार, प्रभू सिंह, सरवन गोयल, जे. पी शर्मा।

स्थल:-

श्री पारदेश्वर महादेव धाम

रामपुरा - डाबड़ी सीकर रोड जयपुर

इस विशाल कलश यात्रा एव प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए आप सपरिवार इष्ट मित्रों सहित अवश्य पधारकर इस पुण्य सलिला में भागीदार बनें

श्री पारदेश्वर महादेव धाम में आपका स्वागत है

 

November 6, 2014

अर्धनारीश्वर भगवान

पारद शिवलिंग पर ध्यान करने से मन अपने आप में स्थिर होकर अध्यात्मिकता की ओर अग्रसर होता है। इसलिये शास्त्रों में रसलिंग (पारदलिंग) की की बहुत महिमा बताई गई है। आगमोधाय के संदर्भ में भी अनेकानेक शास्त्रों में निर्दिष्ट है कि शिवलिंग में पारद शिवलिंग का पूजन सर्वोपरि है।
November 6, 2014

पारद शिवलिंग महिमा

शिवभक्तो के कल्याण हेतु शिघ्र वरदान प्राप्त करने के लिए सभी प्रकार के शिवलिंग में पारद शवलिंग की महिमा अपार है
November 6, 2014

ब्राह्मणी माता

रुद्राक्ष वितरण महोत्सव समय 2:00 बजे स्वामी श्री नारदानन्द जी महाराज द्वारा, प्रसादी भंडारा 1:00 बजे से 5:00 बजे तक। इस विशाल कलश यात्रा एव प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होने के लिए आप सपरिवार इष्ट मित्रों सहित अवश्य पधारकर इस पुण्य सलिला में भागीदार बनें।